( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखण्ड मौसम विभाग ने छह और सात नवंबर को इन जिलों में हल्की बारिश एवं बर्फबारी की आशंका व्यक्त कर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक छह नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग,पिथौरागढ़ तथा देहरादून में हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई गई है। जबकि उत्तरकाशी ,चमोली रुद्रप्रयाग तथा पिथोरागढ़ जिलों में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कही – कही बहुत हल्की से हल्की बर्फ़बारी होने की सम्भावना जताई गई है।
वहीं सात नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रो में कही – कही हल्की बारिश और बर्फबारी की सम्भावना जताई गई है । जबकि उत्तरकाशी ,चमोली रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ जिलों में 3500 मीटर या उससे ऊंचाई वाले स्थानों पर कही – कही बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की सम्भावना जताई गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डा. बिक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते बारिश की आशंका है। वहीं अगले कुछ दिनों में तापमान में कमी आएगी। वहीं मैदानी इलाकों में धुंध का असर देखने को मिलेगा।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।


