(ब्यूरो,न्यूज 1 हिंदुस्तान)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुआ बड़ा हादसा,लखनऊ प्रायगराज हाइवे पर हरचंदपुर थाना अंतर्गत आलमबाग डिपो की रोडवेज बस में भीषण आग लग गई।आग लगने के बस में सवार 12 लोग झुलस गए । आग किन कारणों से लगी अभी इसका पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगो इसकी सूचना फायर ब्रिग्रेड को दी है।

