( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखण्ड में शुक्रवार की देर शाम हरिद्वार में दो कोरोना मरीज मिले वही शनिवार की सुबह होते ही उत्तराखण्ड में 20 और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई इनमें अल्मोड़ा में 3 ,चंपावत जिले से 7 मरीज ,2 देहरादून और 1 हरिद्वार जिले से जबकि नैनीताल से 02 ,पिथौरागढ़ में 02 और उत्तरकाशी में 03 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में कोरोना मरीजों की संख्या 173 हो गई है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 22 ,39 और 45 वर्ष के पुरुष ,चम्पावत में 27 ,23 ,22 ,24 32 47 और 39 वर्ष के पुरुष ,देहरादून में 35 और 32 वर्ष के पुरुष ,हरिद्वार में 54 वर्ष के पुरुष ,नैनीताल में 33 और 31 वर्ष के पुरुष , पिथौरागढ़ में 23 और 32 वर्ष के पुरुष और उत्तरकाशी में 26 ,26 और 23 वर्ष के पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए है।
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए क्लिक करे = दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद आरोपी को फांसी देने की मांग। आखिर कहां ? जाने http://news1hindustan.com/demand-to-hang-the-accused-after-the-death-of-the-rape-victim/
ज्यादा जानकारी के लिए देखे हेल्थ बुलेटिन :-
2 Replies to “Big Breaking : शनिवार सुबह उत्तराखण्ड में मिले 20 कोरोना मरीज। संख्या 173 हुई। आखिर किस जिले में बढे ? जाने ”