( ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
हरिद्वार। उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरिवाल आज ( सोमवार ) पत्रकारों से रूबरू होते हुए अपना 10 सूत्री एजेंडा पेश किया। कहा घोषणा पत्र सीएम कैंडिडेट अजय कोठियाल जारी करेंगे।
आपको बता दे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को हरिद्वार पहुंचे हैं। धर्म नगरी से उन्होंने चुनाव का मोर्चा संभाल लिया है। पार्टी पदाधिकारियों से उन्होंने समीक्षा बैठक कर चुनावी फीडबैक लिया साथ ही जीत हासिल करने का मंत्र दिया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार में आम आदमी पार्टी 10 सूत्री एजेंडा जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 21 सालों में प्रदेश में 60 हजार करोड़ रुपए का कर्ज हो चुका है। लेकिन प्रदेश में एक स्कूल, अस्पताल और कॉलेज नहीं बना है। कहा कि इस कर्ज से उत्तराखंड के भाजपा-कांग्रेसी नेताओं ने केवल अपने घरों को भरा है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आने वाले चुनाव में अगर इन पार्टियों (कांग्रेस-बीजेपी) को मौका दे देंगे तो कुछ नहीं बदलेगा। दिल्ली में 7 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है और इस पार्टी ने दिल्ली में अभूतपूर्व विकास किया है, बहुत सारे काम किए हैं। ’ इसके साथ ही उन्होंने दोहराया कि आप दिल्ली में फोन करके पूछो अगर कोई कहें कि हमने दिल्ली में काम नहीं किया तो आप मुझे वोट मत देना।
उन्होंने कहा कि किसी का पैसा स्विस बैंक में जमा है तो किसी ने करोड़ों रुपए की संपत्ति बना ली है। कहा कि एक बार प्रदेश की जनता ईमानदार आम आदमी पार्टी सरकार को मौका दे तो प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा मुक्त दी जाएगी। इस दौरान केजरीवाल ने स्वास्थ्य, सड़कें, रोजगार, बिजली से संबंधित अपना घोषणापत्र का सारांश रखा। कहा कि युवाओं को रोजगार देना और 24 घंटे उत्तराखंड में बिजली उपलब्ध कराना भी आम आदमी पार्टी का कर्तव्य रहेगा,कहा कि दिल्ली में इस साल ढाई लाख प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवा कर अभिभावकों ने सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों के प्रवेश कर आए हैं। सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चों को भी ऐसी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
क्या है अरविन्द केजरिवाल के 10 वादे
– युवाओं को रोजगार देंगे।
-24 घंटे उत्तराखंड में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
– 5000 रुपये रोजगारी भत्ता देंगे।
-1000 प्रति महिला भत्ता देंगे।
– निशुल्क शिक्षा, अच्छी व निशुल्क स्वास्थ्य सेवा देंगे।
– सड़कों का सुधार करेंगे। पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।
– सभी धर्मों के लोगों को मुफ्त तीर्थ यात्रा सुविधा दी जाएगी।
-सिखों को करतार साहिब की तीर्थ यात्रा निशुल्क करवाई जाएगी।
– अवकाश प्राप्त सैनिकों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
– शहीद सैनिकों को एक करोड़ की सम्मान राशि दी जाएगी। पुलिस कर्मियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने इसके साथ ही कहा कि इस सब से हर परिवार को एक साल में दो लाख का फायदा होगा और पांच साल में दस लाख का फायदा होगा। ये केवल हम ही कर सकते हैं, हमने किया है। उन्होंने कहा, ‘अगर किसी को लगता है कि केजरीवाल झूठ बोल रहा है तो दिल्ली में अपने रिश्तेदारों को पूछें। अगर वो कहेंगे कि अच्छा काम नहीं किया तो मुझे वोट मत देना।
आप मुखिया ने इसके साथ ही आरोप लगाया कि राज्य में कांग्रेस और बीजेपी ने मिल कर सरकारें चलाई हैं। ये कहते हैं हमारे पास एक दूसरे के स्टिंग हैं, फिर एक्शन क्यों नहीं लेते। वहीं कांग्रेस और बीजेपी की सरकारों पर आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि ‘आज उत्तराखंड के ऊपर साठ हजार करोड़ का कर्ज है। ये पैसा गया कहां? ये सारा का सारा पैसा स्विस बैंकों में गया और इन्होंने इससे प्रॉपर्टी खरीदी हैं। ’

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
मास्क के साथ-साथ , हाथो को धुले जरूर।