( नवीन कुमार )
हरिद्वार। विधानसभा सामान्य निर्वाचन में तैनात जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के कुल 50 वाहनों में जी0पी0एस0 ट्रैकर सिस्टम लगाया गया । इसके अतिरिक्त अवशेष 150 जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के वाहनों में आज ( 11.02.2022 ) जी0पी0एस0 सिस्टम लगाया जायेगा । इसके साथ ही निर्वाचन कार्यों में तैनात जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, एफ0एस0टी0 व अन्य फील्ड स्तरीय टीम की जी0पी0एस0 लोकेशन ट्रेसिंग सिस्टम के द्वारा निरन्तर माॅनिटरिंग की जा रही है । क्षेत्र में अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही भी की जा रही है । बल्कि एस0एम0एस0 सेवा के माध्यम से फील्ड कर्मचारियों को सूचित किया जा रहा है ।
गौरतलब है इससे पहले निर्वाचन आयोग द्वारा सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के मोबाइल लोकेशन और इंटरनेट 24 घंटे ऑन रखने के निर्देश दिए गए थे। इतना ही नहीं अगर एक पल के लिए भी लोकेशन बंद होती है या इंटरनेट डिस्कनेक्ट होता है तो तुरंत फोन करके जानकारी ली जा रही है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
मास्क के साथ-साथ , हाथो को धुले जरूर।