( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखण्ड कांग्रेस ने सेना / अर्धसैनिक बालो को जारी मतपत्रों के दुरुप्रयोग का आरोप लगते हुए ऐसे मतों निरस्त करवाने की मांग की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि विभिन्न जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा जारी सर्विस मतदाताओं के पोस्टल बैलेट की सूची में काफी विसंगतियां हैं।
इनमे ऐसे नाम भी हैं जो या तो रिटायर हो चुके हैं, या लम्बे अवकाश पर हैं। कुछ दिवंगत लोगों के नाम भी हैं। इसी प्रकार का मामला केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में सामने आया है। यहां पर सर्विस मतदाताओं को जारी डाक मतपत्रों की कुल संख्या 3187 है। लगभग 206 सर्विस मतदाता ऐसे पाये गये हैं को काफी पहले रिटायर हो चुके हैं।या लंबी छुट्टी पर हैं। प्रदेश कांग्रेस महासचिव संगठन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने कहा कि कांग्रेस पूर्व में ही आशंका व्यक्त करते हुए निर्वाचन आयोग से आवश्यक कार्रवाई की मांग की थी। है। डाक मतपत्रों के इस दुरूपयोग से निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया पर बडा प्रश्न चिन्ह लगता है ?

उन्होंने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे प्रकरणों की शीघ्र निष्पक्ष जांच के उपरान्त इन मतों को निरस्त करते हुए निर्वाचन आयोग के नियमों के अन्तर्गत कार्रवाई की जाय।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।