( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश में MBBS 2 year में पढ़ने वाले एक छात्र ने कॉलेज की छठी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक श्री गंगानगर राजस्थान निवासी रजत मुंद (19 वर्ष) पुत्र विजय कुमार एम्स ऋषिकेश में MBBS 2 year का छात्र था। शनिवार को ( आज ) उसका प्रैक्टिकल होना था। मगर वह प्रैक्टिकल में नहीं पहुंचा।
एम्स की इमरजेंसी में पहुंचाया सुरक्षाकर्मियों ने
प्रात करीब 10:30 बजे रजत मूंद ने कालेज बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी और वह पक्के फर्श में जा गिरा। आसपास के नागरिकों तथा सुरक्षाकर्मियों ने उसे एम्स की इमरजेंसी में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कुछ समय से मानसिक तनाव में था युवक
चौकी प्रभारी एम्स शिवराम ने बताया कि युवक के स्वजन को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। पूछताछ में अब तक यह बात सामने आई कि युवक कुछ समय से मानसिक तनाव में था। उसका उपचार भी चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।