( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। राजधानी दून DIG / SSP ने त्यूणी थाने में रात्रि गश्त की ड्यूटी को लेकर सिपाही और थानाध्यक्ष के बीच गाली-गलौज व मारपीट का मामला आने के बाद दोनों को निलंबित कर दिया है। इतना ही नहीं जाँच सीईओ विकासनगर को सौंपी है। जबकि क्लेमेंटटाउन थाने में तैनात उपनिरीक्षक आशीष रवियान को थानाध्यक्ष त्यूणी के पद पर नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि, शुक्रवार रात रात्रि गश्त ड्यूटी लगाने को लेकर थानाध्यक्ष त्यूणी कृष्ण कुमार और कॉन्स्टेबल लोकेंद्र के मध्य थाना त्यूणी परिषद में आपस में गाली गलौज व मारपीट की गई थी, जिसके बाद इन दोनों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है।


सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।




