( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
नई दिल्ली / रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसा होने से टल गया। वही DGCA ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चॉपर पायलटो को लेकर एडवाइजरी जारी की है। आपको बता दे कि 31 मई को एक यात्री हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर लैंड करते समय अनियंत्रित हो गया। इस दौरान वहां मौजूद लोग डर गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नागर विमानन महानिदेशालय ने मामले पर संज्ञान लेते सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं।
डीजीसीए ने घटना को गंभीरता से लिया
डीजीसीए ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। एक एसओपी जारी करके लापरवाह ऑपरेटर्स और संचालन कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। कहा कि ऐसे परिचालनों को ध्यान में रखते हुए सेफ्टी मानकों के सख्त अनुपालन के लिए सभी ऑपरेटर्स को एक सलाह जारी की जा रही है।
मामले की जांच शुरू
डीजीसीए इस मामले की जांच कर रहा है। कहा कि केदार घाटी में विमान परिचालन के लिए गाइडलाइन जारी की है। इन दिशा निर्देशों के हिसाब से विमान परिचालित किए जा सकते हैं। जो नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। एसओपी में कहा गया कि चार धाम मार्गों पर उड़ान भरने वाले पायलट पर्याप्त रूप से योग्य होने चाहिए।
बद्रीनाथ और केदारनाथ यात्रा शुरू
बता दें हिंदू धर्म में चार धाम यात्रा का बहुत महत्व और पवित्रता है। ऐसा माना जाता है कि प्रत्येक हिंदू को अपने जीवनकाल में एक बार चार धाम यात्रा जरूर करना चाहिए। उत्तराखंड की चार धाम यात्रा शुरू करने के लिए हरिद्वार पारंपरिक स्थल है। बद्रीनाथ 8 मई और केदारनाथ यात्रा 6 मई को शुरू हुई।


सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।