* एसटीएफ देहरादून द्वारा रुड़की क्षेत्र हरिद्वार से भारी मात्रा में पकड़ा गया नकली दवाइयां का कच्चा सामान।
* 05 गोदामों में छापा मारकर बरामद किया गया कच्चा मटेरियल।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून / हरिद्वार। एसटीएफ देहरादून द्वारा ग्राम सलेमपुर थाना गंग नहर रुड़की क्षेत्र हरिद्वार में 5 दुकानों में छिपाकर रखे गए नकली दवाइयां बनाने के कच्चे मटेरियल व तैयार एक्सपायरी दवाइयों को छापा मारकर भारी मात्रा में बरामद किया गया। जिसमें एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिसमें संलिप्त अन्य व्यक्तियों की तलाश में छापामारी जारी है।माल में करीब पांच लाख से ज्यादा टैबलेट्स बरामद।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।