( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिन तक भारी बारिश के अनुमान सहित रेड और येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज 19 तारीख को देहरादून ,टिहरी ,पौड़ी ,नैनीताल ,चम्पावत ,उधमसिंह नगर ,बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार कही -कही भारी बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
जबकि विभाग ने 20 जुलाई के रेड अलर्ट के अपने पूर्वानुमान को जारी रखा है। इसके साथ ही 21 व 22 के लिए भी राज्य के पर्वतीय जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

रेड अलर्ट
वहीं 20 के लिए देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर व हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश होने को लेकर रेड अलर्ट यथावत रखा गया है।
शेष जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इस लिहाज से बीस जुलाई का दिन प्रदेश में अनेक जगह पर परेशानी का सबब बन सकता है। 21 को रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट है।
22 को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिले के लिए कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अलर्ट के चलते प्रदेश में संवेदनशील इलाकों में मध्यम से बड़े भूस्खलन व चट्टान खिसकने के कारण सड़कों में अवरोध, कटाव की समस्या हो सकती है। नदी नालों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जल भराव की समस्या हो हो सकती है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।