( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जेल में बंद एक कैदी ने सर्राफा कारोबारी को धमकी दी है। शहर के कृष्णानगर के सर्राफा कारोबारी आर के ज्वेलर्स को बदमाश ने रंगदारी चिट्ठी भेजकर पांच लाख रुपए की मांग की है। इतना ही नहीं व्यापारी को धमकी भी दी है कि अगर पुलिस को बताया तो हत्या कर दी जाएगी। कैदी द्वारा मिली इस धमकी को लेकर कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद कृष्णानगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बदमाश ने लखनऊ जेल में 5 लाख रुपए मांगे
शहर के आलमबाग के रामनगर निवासी आकाश की आर के ज्वेलर्स के नाम की दुकान है। दरअसल शुक्रवार की शाम को कारोबारी को एक कोरियर के जरिए पत्र मिला। जिसमें लिखा था कि कमाते बहुत हो पर अब मुझे भी देना पड़ेगा। लखनऊ जेल में मुलाकात लगवाकर पांच लाख पहुंचाओ। पुलिस को बताने की गलती नहीं करना वरना बाकियो की तरह तुम भी मारे जाओगे। सैम्पल में कारतूस भेज रहा हूं। उम्मीद है, इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। चिट्ठी के नीचे विजय कुमार जायसवाल, लखनऊ जेल लिखा हुआ था।
चिट्ठी के साथ आरोपी ने भेजा था कारतूस
लखनऊ जेल में बंद कैदी द्वारा भेजा पत्र निजी कोरियर कंपनी के जरिए आया था, साथ ही पत्र के डिब्बे में एक कारतूस भी था। जिसका जिक्र बदमाश ने अपने पत्र में भी किया है। कारोबारी को मिली धमकी के बाद कृष्णानगर थाने में शिकायत की है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सूचना मिलते ही एडीसीपी राघवेंद्र मिश्रा पूरी टीम के साथ पड़ताल करने पहुंचे। पुलिस के अनुसार इस मामले की जांच की जा रही है। जांच में खुलासा होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोबारा योगी सरकार आने के बाद अपराधियों के हौसले पस्त होने के साथ-साथ बुलंद होते जा रहे है। जेल में बंद बादमाश ने कारोबारी से लाखों रुपए की मांग रख दी।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।