( सुनील तनेजा / उमेश शर्मा )
नोएडा / गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश के नोएडा में महिला के साथ अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। यूपी सरकार अब उन अधिकारियो की तलाश में लग गई है ,जिनके कहने पर उसकी सुरक्षा दी गई सुरक्षा, एसीएस होम ने इसकी मांगी रिपोर्ट।वही इसकी रिपोर्ट सीएम को सौंपी जाएगी।वही पुलिस ने श्रीकांत त्यागी पर 25 हज़ार का इनाम घोषित कर चुकी है। यह इनाम गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट की तरफ से घोषित किया गया है।

श्रीकांत त्यागी की मदद करने वाले अफसरों और नेताओं पर भी गिरेगी गाज।
लखनऊ गृह विभाग ने कार्रवाई की कमान संभाली है। अवनीश अवस्थी ने कार्रवाई की कमान हाथ में ली है। 2 साल से जो नहीं हो रहा था, आज बुलडोजर चला और एसीएस होम अवस्थी सीधे मॉनीटरिंग कर रहे हैं। गृह विभाग के कमांड सेंटर में खुद बैठे हैं अवस्थी। नोएडा के भंगेल में त्यागी की अवैध दुकानें हैं। नोएडा के भंगेल में त्यागी की 15 दुकानें हैं। नोएडा के भंगेल में त्यागी की अवैध मार्केट है ,एसीएस होम ने सबका ब्योरा तलब किया है। 2 साल से नोएडा पुलिस त्यागी को संरक्षण देती रही है। नोएडा पुलिस ने सरकार की बदनामी कराई ,एसीएस होम अवस्थी ने पूरा केस अपने हाथ में लिया।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।





