( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। सियाचिन का नाम सुनते हुए सभी की रूह कांप जाती है। क्योकि सियाचिन दुनिया का सबसे ऊंचा रणक्षेत्र है ? यहां 38 साल तो कोई जीवित नहीं रह सकता लेकिन शव सुरक्षित मिल सकता है। इसकी मुख्य वजह सियाचिन में तापमान शून्य से 50 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच जाता है।
आम लोगों को है हैरानी
यही वजह है कि शहीद लांस नायक चंद्र शेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके घर पहुंच पाया। 38 साल बाद शहीद हर्बोला का शव मिलने के बाद से आम लोगों के बीच जिज्ञासा है कि पार्थिव शरीर इतने लंबे समय तक कैसे सुरक्षित रहा।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एसबी मिश्रा कहते हैं कि सियाचिन ग्लेशियर 20 हजार फुट की ऊंचाई पर है। यहां सामान्य हालात में नहीं रहा जा सकता। अत्यधिक बर्फ होने के कारण इंसानों की तरह अन्य प्राणियों के लिए भी यहां जीवन यापन बेहद मुश्किल है। यही वजह है कि मानव शरीर को नष्ट करने वाले बैक्टीरिया और वायरस भी यहां एक्टिव नहीं हो पाते।
बर्फ और केमिकल से मानव शरीर को सालों तक रख सकते हैं सुरक्षित
यही कारण है कि बर्फ में पूरी तरह दबा होने पर मानव शरीर सालों बाद भी पूरी तरह नष्ट नहीं होता। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा का कहना है बर्फ के अलावा केमिकल आदि का प्रयोग कर मानव शरीर को सालों तक सुरक्षित रख सकते हैं।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।