( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून / बिजनौर। Uksssc पेपर लीक मामले में हाकम सिंह रावत के एक साथ बिजनौर निवासी ने उत्तराखण्ड STF की डर से अपनी जमानत तुड़वा न्यायालय पहुंच गया। जमानत तुड़वाने वाला शख्स मटरमाइंड में से एक मन जा रहा है। जोकि हाकम सिंह रावत का साथी बताया जा रहा है।
बिजनौर जिले के धामपुर निवासी केंद्रपाल भी इन मास्टरमाइंड में से एक बताया जा रहा है। उसे बिजनौर सीजेएम न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अब एसटीएफ भी उसे देहरादून ला सकती है।
आपको बता दें कि एसटीएफ की जांच में बार-बार धामपुर का कनेक्शन हाकम के साथ जुड़ रहा था। इस क्षेत्र के कुछ नकल माफिया भी एसटीएफ के रडार पर थे। धामपुर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर पड़ता है। लिहाजा, यहां के नकल माफिया दोनों प्रदेशों की परीक्षाओं में नकल कराने माहिर हैं। आयोग की इस परीक्षा में हाकम सिंह ने भी अपने इन्हीं साथियों के साथ मिलकर धामपुर में नकल का सेंटर बनाया था। इस सेंटर पर दर्जनों अभ्यर्थियों को ले जाकर नकल कराई गई। इस कनेक्शन में अब तक हाकम सिंह समेत पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
धामपुर के एक कनेक्शन में केंद्रपाल नाम भी सामने आ रहा था। एसटीएफ उसकी तलाश में एक सप्ताह से भी अधिक समय से जुटी थी। इसी बीच खबर आई कि केंद्रपाल ने बिजनौर की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। ऐसा उसने एसटीएफ के हाथों गिरफ्तार होने से बचने के लिए किया गया। बताया जा रहा है कि उसके ऊपर कई मुकदमे पहले भी चल रहे हैं। जिनमें उसके खिलाफ वारंट भी जारी हो चुके हैं। इन्हीं में से एक मामले में उसने जमानत तुड़वाकर सरेंडर किया है। इधर, एसटीएफ भी अब उसे देहरादून लाने के लिए प्रयास शुरू करेगी।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।