( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
श्रीनगर। उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के श्रीनगर में उफल्डा के पास माल ढईया में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई और फिर अलखनंदा नदी में गिर गई। सुचना पर पहुंची SDRF की सूझबूझ ने रेस्क्यू कर कार में सवार युवक की जान बचाई और नदी से बहार निकला। यह घटना शुक्रवार की रात्रि की है।

जानकारी के मुताबिक एक आई 20 कार अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 60 फीट नीचे खाई में लुढ़कते हुए अलकनंदा नदी में जा गिरी। कार में एक युवक सवार था।
सौभाग्य से उस जगह पर पानी कम था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपधीक्षक श्याम दत्त नौटियाल और कोतवाल हरिओम राज चौहान तुरंत ही पुलिस टीम और एसडी आरएफ के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे।

एसडीआरएफ के जवानों ने तुरंत ही रस्से के सहारे नीचे उतरकर कार में सवार डांग निवासी 30 वर्सीय गौरव को सुरक्षित बाहर निकाला।
कोतवाल हरिओम राज चौहान ने बताया की कार मे वह अकेला ही था और उफल्डा में हुंडई शो रुम से वापस अपने घर जा रहा था। कोतवाल चौहान ने बताया कि उसे हल्की चोट आई है, जिस पर उसे उप जिला अस्पताल उपचारार्थ भेजा गया है। घटना शुक्रवार रात लगभग साढ़े आठ बजे की है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।