( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरदोई। मंझिला थाने में तैनात पुलिसकर्मी को रील बनाने का खुमार चढ़ गया है। कई गानों पर उसके रील बनाने के वीडियो वायरल हो रहे है। जिसमें वह अलग-अलग गानों पर वीडियो बनाती नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद महिला पुलिसकर्मी चर्चा में बनी है।
जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह महिला पुलिसकर्मी महिला थाने में तैनात है जिसका नाम प्रियंका सिंह और वह गानों पर वीडियो बनाने की शौकीन है। कुछ इस वायरल वीडियो को अच्छा बता रहे हैं तो कुछ इसे गलत भी बता रहे हैं। यह वीडियो पुलिस आचरण नियमावली के विरुद्ध है। इसके संबंध में एसपी राजेश द्विवेदी द्वारा निर्देश दिए जा चुके हैं कि कोई भी पुलिसकर्मी इस तरह के वीडियो सूट नहीं करेगा। अगर वर्दी में इस तरह के वीडियो सूट करेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।