( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। बहादराबाद थाना अंतर्गत चौकी शांतरशाह के पास रोडवेज बस ने अमेज कार को टक्कर मार दी। जिससे कार अनियंत्रित होकर पतंजलि फ्लाईओवर के पास पुल से नीचे नदी में गिर गई, जिसमें दोनों को अति सामान्य चोटे है।

एस पी सिटी स्वत्रन्त्र कुमार सिंह ने बताया कि नवीन रस्तोगी पत्नी सहित निवासी ग्रेटर नोएडा से हरिद्वार जाह्नवी होटल में शादी में शामिल होने जा रहे थे। लगभग 11 बजे एक रोडवेज UP 70 GT 8085 ने पीछे से उनकी कार UP 16 AX 6351 होंडा अमेज पर टक्कर मार दी।

जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर पतंजलि फ्लाईओवर के पास पुल से नीचे नदी में गिर गई। जिसमें सवार दोनों पति पत्नी को अति सामान्य चोटे आई है।उन्होंने बताया कि रोडवेज चालक मौके से फरार हो गया है, दुर्घटनाग्रस्त व दुर्घटनाकारक दोनो वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से चौकी शांतरशाह पर खड़ा किया जा रहा है । यातायात सामान्य चल रहा है ।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।


