( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
गौतमबुद्ध नगर। गलगोटिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म के डीन प्रोo (डॉ.) राजीव मिश्रा, को “ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म लीडरशिप अवार्ड प्रदत्त 2022 बेस्ट डीन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा आयोजित 7वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन “एडवांस्ड टेक्नोलॉजीज एंड इनोवेशन इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री (अतिथि) के दौरान उनके आतिथ्य और पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण एवं समर्पित योगदान के लिए दिया गया। प्रो0 राजीव मिश्रा ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने का श्रेय गलगोटिया विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुनील गलगोटिया और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया के निरंतर मार्गदर्शन एवं समर्थन को दिया तथा अपने सभी सहयोगियों और छात्रों का भी आभार प्रकट किया।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।