* नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी शक्ति से उतरेगी: प्रशांत राय
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी पूर्वांचल प्रकोष्ठ, उत्तराखंड के अध्यक्ष एवं रानीपुर विधान सभा प्रभारी प्रशांत राय ने कहा कि आने वाले नगर निगम और नगरपालिका के चुनाव में आम आदमी पार्टी का परचम लहराने जा रहा है। मेयर और चैयरमेन सीट पर पार्टी पूरी शक्ति के साथ चुनाव लड़ने जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों का आम आदमी पार्टी में विश्वास बढ़ता जा रहा है। नगर निगम एवं पालिका के चुनाव में आम आदमी पार्टी नीश्चित तौर पर अपनी ताकत का अहसास कराने वाली है।

बताते चलें कि आगामी नगर निगम चुनाव को आम आदमी पार्टी की बैठक बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर बुलाई गई। बैठक में बड़ी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी पर विश्वास जताते हुए आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर रोहित कुमार अंकित कुमार दीपक वंश देवेंद्र नवीन कुमार नरेश अजय सतवीर अंशुल उमाकांत अरुण रामजी पारस रजक सोनी सूरत सहित अन्य लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आम आदमी पार्टी की ओर से विधानसभा प्रभारी सुजीत गुप्ता, पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गुलाब यादव, प्रमोद यादव विनोद यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।