( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दिनेश चंद्र शास्त्री और ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष हरितऋषि विजयपाल बघेल (ग्रीनमैन ऑफ इंडिया) की आज उज्जवल हरिद्वार अभियान को जनाभियान बनाने के लिए आवश्यक सभी अहम पहलुओं पर विचार विमर्श हुआ। नगर निगम हरिद्वार के ब्रांड एम्बेसडर बनने के बाद ग्रीनमैन बघेल हरिद्वार के सभी प्रमुख संस्थानों को उज्जवल हरिद्वार अभियान से जोड़कर ‘मेरा हरिद्वार, मैं हूं जिम्मेदार’ का भाव जगा रहे हैं। कुलपति प्रो दिनेश चंद्र शास्त्री जी ने हरिद्वार के हित में संचालित इस अभियान में सहभागी बनने का वादा करते हुए यथायोग्य सहयोग करने वाली मुख्य भूमिका निभाए जाने की सहर्ष स्वीकृति दी। विश्वविद्यालय और संस्कृत विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों में संगोष्ठी, कार्यशाला, सम्मेलन, रैली तथा प्रतियोगिताएं आदि का आयोजन कराने की इच्छा जाहिर की। ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के प्रस्ताव को गंभीरता से लेकर ‘उज्जवल हरिद्वार अभियान’ का नेतृत्व सही दिशा में ले जाकर सकारात्मक और रचनात्मक बनाने में सक्रिय होने पर बाल दिया गया।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।