( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
वलसाड। गुजरात के वलसाड जिले में एक फार्मा कम्पनी में आग लगने से विस्फोट के बाद दो मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि दो मजदूर घायल हुए हैं। अन्य मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा उमरगाम तालुक के GIDC सरिगम केमिकल जोन में वैन पेट्रोकेम फार्मा कंपनी में हुआ। सोमवार रात को आग लगने से अचानक हुए विस्फोट में इमारत का एक हिस्सा गिर गया। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

केमिकल की वजह से लगी आग
हादसे की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी राहुल मुरारी ने बताया कि घटना में दो शव मिले हैं, जबकि दो लोग घायल हुए हैं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्हें आग लगने की सूचना फोन पर प्राप्त हुई थी। पर जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो मौके पर कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। वह आग बुझाने के लिए पानी का इस्तेमाल नहीं कर सके, क्योंकि उन्हें पता नहीं था कि फैक्ट्री में किस केमिकल केमिकल की वजह से आग लगी है।

धमाके के कारणों का नहीं चल सका पता
बहरहाल, घटना की सूचना मिलने के बाद केमिकल जोन के आसपास स्थित कम्पनियों के कर्मचारी मदद के लिए पहुंचे थे। वलसाड जिले के एसपी, सरिगाम GIDC, वापी GIDC समेत अग्निशमन विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंची थी।। एसपी विजय सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 11:30 बजे सरिगाम GIDC की एक फार्मा कम्पनी में विस्फोट की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। सुबह फिर रेस्क्यू आपरेशन शुरु किया गया। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
शवों की अब तक नहीं हो सकी है पहचान
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात में बचाव अभियान रोकना पड़ा था। बचाव अभियान सुबह फिर से शुरु किया जा रहा है। शवों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। बिल्डिंग का मलबा हटाए जाने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि इस अग्निकांड में कितने लोग फंसे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि कम्पनी में आग धीमी लगी थी। पर उसे बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग अपने उपकरणों का उपयोग नहीं कर सका। मौके पर यह जानकारी देने के लिए कोई मौजूद नहीं था कि फैक्ट्री में किस केमिकल का उपयोग किया जा रहा था। ( साभार – ANI )

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।