* पटवारी पेपर लीक प्रकरण में S.I.T. हरिद्वार ने की एक और गिरफ्तारी।
* 50000/- के इनामी अभियुक्त को भगवानपुर क्षेत्र से दबोचा।
* नौकरी के नाम पर ठगी मामले में अभियुक्त के खिलाफ लक्सर में है मुकदमा दर्ज।
* वर्ष 2021 में वन दरोगा भर्ती पेपर लीक प्रकरण में कोतवाली रुडकी में दर्ज मुकदमें में ब्लूट्रुथ के जरिए नकल कराने के आरोप में जा चुका है जेल।
* S.I.T. की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है, हमारा लक्ष्य हर दोषी को सलाखों के पीछे भेजना है – एसएसपी अजय सिंह
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। पटवारी भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में फरार 50 हजार का इनामी आरोपी डेविड आखिरकार एसआईटी के हत्थे चढ़ गया। आरोपी ने अभ्यर्थियों से लाखों रुपये की रकम वसूलकर रिजॉर्ट में पेपर रटवाने में भूमिका निभाई थी। वन दारोगा भर्ती पेपर लीक प्रकरण में भी आरोपी वर्ष 2021 में जेल जा चुका है।
जेई भर्ती परीक्षा में भी अभ्यर्थियों से लाखों रुपये की रकम वसूली थी। एसआईटी ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। एसटीएफ ने पटवारी पेपर लीक का खुलासा करते हुए अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी, उसकी पत्नी रितु सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। एसआईटी ने जांच संभालने के बाद गिरफ्तारियां शुरू की। इस प्रकरण में 15 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे।

आरोपी डेविड निवासी बाकरपुर लक्सर हाथ नहीं लग पाया था। लगातार फरार चल रहे आरोपी पर पहले 25 और फिर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी डेविड को रविवार की शाम भगवानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी खिलाफ न्यायालय स्पेशल जज सतर्कता देहरादून की ओर से गिरफ्तारी का अधिपत्र जारी किया गया था।
आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल की तरफ से 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अभ्यर्थियों से लाखों रुपये वसूलते हुए शैक्षिक दस्तावेज लेकर बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में पेपर रटवाया था। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
जेई पेपर लीक में भी भूमिका
एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, आरोपी डेविड ने जेई भर्ती परीक्षा में भी अभ्यर्थियों से लाखों रुपये की रकम वसूली थी, जबकि प्रश्नपत्र लीक के षड्यंत्र में भी शामिल रहा। वन दरोगा भर्ती पेपर लीक प्रकरण में भी आरोपी ब्लूटूथ से नकल कराने के मामले में जेल जा चुका है। नौकरी के नाम पर ठगी कर पैसे हड़पने के लक्सर कोतवाली में दर्ज मामले में भी डेविड फरार है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।