( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज देहरादून के एक निजी होटल में सर्वदलीय बैठक बुलाई जिसमें तमाम विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहे। इस दौरान हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया हरीश रावत ने साफ कहा कि ये आजादी का अमृतकाल है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि विपक्ष की आवाज, सत्ता के कानों में विष घोलती है। यदि विपक्ष करे कोई सवाल तो फिर या तो जेल, या तुम्हारी संसद सदस्यता समाप्त। धन्य हैं! आजादी के अमृतकाल में आप विपक्ष विहीन भारत बनाना चाहते हैं।हरीश रावत ने साफ तौर पर कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता को समाप्त करने लिये जो हड़बड़ी सरकार ने दिखाई है। उससे साफ है कि केंद्र सरकार लोकसभा में राहुल गांधी की उपस्थिति से घबराई हुई है। उनके अनुसार तमाम विपक्ष के नेताओं को एकजुट होना होगा वरना आज राहुल गाँधी निशाने पर है कल कोई और होगा।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।