( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। राज्य के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में अगले चार दिन बारिश और बर्फबारी ,ओलावृष्टि की संभवना है। मौसम विभाग ने अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का भी पूर्वानुमान लगाया है। वहीं, राज्य के पर्वतीय क्षेत्रो के अनेक स्थानों पर तथा मैदानी इलाको के कुछ सथानो पपर हलकी से मध्यम वर्षा /गर्जन के साथ बारिश बर्फबारी हो सकती है।वही 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की सम्भावना जताई है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले चार दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। ऊचीं चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के कारण तापमान में कमी आ सकती है। राज्य लगभग सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

बारिश-ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में बारिश और ओलावृष्टि ने प्रदेश को बेहाल कर दिया है। एक तरफ जहां फसलों को नुकसान हुआ तो दूसरी तरफ शहरों में जलभराव से भी लोग परेशान हुए। कई जिलों में बिजली-पानी का भी संकट पैदा हो गया है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।