( सुनील तनेज़ा )
मुम्बई। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली है। पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक, धमकी को लेकर राउत को शुक्रवार देर रात उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप मैसेज मिला। मैसेज में चेतावनी दी गई थी कि राउत जब भी नई दिल्ली में दिखाई देंगे, उन्हें एके-47 रायफल से गोली मार दी जाएगी। राउत ने मुंबई पुलिस आयुक्त को सूचित किया। मामले की जांच की जा रही है।इससे पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जान से मारने की धमकी दी गई थी। शिवसेना (यूबीटी) के नेता प्रतिपक्ष (परिषद) अंबादास दानवे ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने राउत की सुरक्षा हटा दी है। उन्होंने आग्रह किया कि खतरों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को भी हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह या उसके गुर्गों से जान से मारने की धमकी मिली थी।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।