# प्रवर्तन सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाए सरकार। # चेक पोस्ट के स्थान पर डायनामिक टास्क फोर्स का किया गया है गठन।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश की सीमा से लगी परिवहन विभाग की चेक पोस्टों को कुछ समय पहले सरकार द्वारा हटा लिया गया तथा उसके स्थान पर सचल दल यानी डायनामिक टास्क फोर्स का गठन किया गया | उक्त चेक पोस्टों के हटने से अन्य प्रदेशों से राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों पर अंकुश/ निगरानी नहीं रह पाएगी, जिस कारण मिलने वाला टैक्स निगरानी के अभाव में खटाई में पड़ जाएगा |

उक्त निगरानी के लिए चेक पोस्ट की बहाली/ पुनर्स्थापना आवश्यक है |दुर्गम इलाकों में कनेक्टिविटी न होने के चलते चेक पोस्ट पर मैनुअल रसीद काटी जा सकती है, लेकिन एक क्षेत्र में एक सचल दल कहां- कहां तक निगरानी रख पाएगा| इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर आग्रह किया गया है| नेगी कहा कि इसके अतिरिक्त कुछ समय पहले विभाग द्वारा डीपीसी की गई थी, जिसके तहत प्रवर्तन सिपाहियों को पदोन्नत कर प्रवर्तन पर्यवेक्षक बना दिया गया | पदोन्नति होने के उपरांत विभाग में बहुत कम संख्या में प्रवर्तन सिपाही रह गए हैं, जिनकी भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की आवश्यकता है | परिवहन सचिव/ आयुक्त श्री अरविंद सिंह ह्यांकी से इस संबंध में वार्ता की गई, उनके द्वारा अवगत कराया गया कि इस मामले में अधियाचन भेजा जा चुका है |

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।