( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
जयपुर। राजस्थान की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक नाइजीरियन युवक और उसकी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। दोनों को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में शादी के नाम पर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। जब एसओजी ने उन लोगों से ठगी करने का पूरा तरीका पूछा तो वह तरीका सुनकर SOG भी खुद रह गई दंग।
मेट्रीमोनियल साइट से ठगी का शिकार हुई महिला ने दर्ज कराई शिकायत
एसओजी के अधिकारियों ने बताया कि जयपुर के साइबर क्राइम स्टेशन पर एक पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया कि एक बदमाश ने खुद को अमेरिका में एक नामी डॉक्टर बताते हुए उसे शादी का झांसा दिया। इसके बाद उसी पीड़िता से कस्टम विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी के नाम पर कॉल करवा कर उससे 6.49 लाख रुपए ऐंठ लिए। केवल इतना ही नहीं। आरोपी दबाव बनाकर पीड़िता से और भी रुपए लेता लेकिन उससे पहले पीड़िता पुलिस के पास पहुंच गई।
ठगी की शिकायत पर पुलिस की एसओजी ने शुरू की जांच
साइबर क्राइम स्टेशन में केस दर्ज होने के बाद यह मामला एसओजी में ट्रांसफर हुआ। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबरों की लोकेशन खंगाली तो सामने आया कि यह मोबाइल किसी एक नहीं बल्कि 8 से 10 मोबाइल फोन में चल रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें मोबाइल फोंस के आईएमईआई नंबरों की जानकारी ली तो सामने आया कि 99 नंबर मोबाइल में यूज हो चुके हैं।
पुलिस के कब्जे में आए विदेशी कपल ने ठगने का शॉकिंग तरीका बताया
इंटरनेट पर अलग-अलग वेबसाइट में मिली जानकारी और वहां दर्ज हुए मोबाइल नंबरों के जरिए पुलिस की एसओजी टीम को दो आरोपियों के बारे में पता चला। पुलिस ने आरोपी ओबी एलेक्स (29) निवासी नाइजीरिया और उसकी गर्लफ्रेंड हीनोटोली (35) निवासी नागालैंड को फिलहाल दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 60 हजार रुपए सहित कई देशों की मुद्राएं बरामद की गई है। अब तक की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि दोनों मिलकर shaadi.com जैसी मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर मिले नंबरों पर बात कर लोगों को अपने झांसे में लेते और फिर उनसे ठगी करते।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।