*01 आरोपी को चोरी के ट्रक के साथ पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका जेल।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। थाना बुग्गावाला पर गत 13 दिसंबर 2022 को ट्रक चोरी संबंधी मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 15/12/22 को अभियुक्त इमरान पुत्र जाकिर हुसैन निवासी मोहम्मद नगर हरियाणा को चोरी के ट्रक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त इरफान पुत्र खुर्शीद लगातार फरार चल रहा था व गिरफ्तारी से बचने के लिए लागतार ठिकाने बदल रहा था। जिसके विरुद्ध धारा 82/83 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी थी।अभियुक्त पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा ₹10000 का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास कर रही पुलिस टीम को दिनांक 21/06/23 को वांछित/इनामी अभियुक्त को अमानतगढ़ चौकी क्षेत्र से दबोचने में सफलता हाथ लगी।

*नाम पता अभियुक्त–इरफान पुत्र खुर्शीद निवासी बिसरु नूह थाना पुन्हाना हरियाणा उम्र 22 वर्ष
*पुलिस टीम –थानाध्यक्ष मनोज शर्माउ0नि0 समीप पाण्डे अ0उ0नि0 अरविन्द भट्टकानि0 भागचन्द कानि0 हरिओमकानि0 विकास

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।



