( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखण्ड की ब्यूरोक्रेसी से एक धमाकेदार खबर है। सूत्रों के अनुसार किसी बात से नाराज एक आईएएस अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। IAS ने मुख्य सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा है। हालांकि इस्तीफे के पीछे स्पष्ट कारणों का पता नही चल सका है।उत्तराखंड के इतिहास में शायद ये पहला मामला हो जब कोई IAS इस तरह अचानक इस्तीफा दे रहा हो। चर्चाएं इस बात की हैं कि IAS अपने ट्रांसफर से बेहद नाराज है। उक्त IAS को एक जिले में डीएम पद पर तैनात बताया जा रहा है। फिलहाल ऐसी सुगबुगाहट से सियासी हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। फिलहाल IAS के मान मनोव्वल की कोशिशें जारी हैं।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।