( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। बा – अदब – मुलाहिज़ा होशियार ! कावंड जल भरने आ रहे है, बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिल से हरिद्वार, तो हो जाएं सावधान,पुलिस की नज़र है आप पर।

जी हाँ ,हरिद्वार कांवड़ लेने आ रहे कांवडियों का हरिद्वार पुलिस स्वागत करती है लेकिन बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिलों से काफी अधिक ध्वनि प्रदूषण होने को लेकर पर्यावरण मित्र समेत स्थानीय स्तर पर काफी अधिक रोष व्यक्त किया जाता है।

इन सब कारणों से इस बार कांवड़ मेले में हरिद्वार आ रही बिना साइलेंसर मोटरसाइकिलों पर हरिद्वार पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।

जनपद हरिद्वार के नारसन बॉर्डर पर पुरकाजी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) पुलिस के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग करते हुए सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिलों को चेक किया गया। जिनमें से बिना साइलेंसर वाली 05 मोटरसाइकिलों को सीज किया गया। जबकि 07 का नगद चालान कर ₹7000 का जुर्माना वसूला गया।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।