( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। चोरी के मामलों में लापरवाही बरतने पर बहादराबाद थाना प्रभारी अनिल चौहान, बाजार चौकी प्रभारी अशोक सिरस्वाल पर गाज गिर गई। सीआईयू प्रभारी को भी एक मामले में लापरवाही बरतनी भारी पड़ गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने एसओ को लाइन हाजिर करते हुए निरीक्षक रविंद्र शाह को थाना प्रभारी बनाया है। इससे पहले बृहस्पतिवार की देर रात सीआईयू प्रभारी रणजीत सिंह तोमर को लाइन हाजिर करते हुए रविंद्र शाह को कमान सौंपी थी। लेकिन अभी सीआईयू प्रभारी किसी को नहीं बनाया गया है।जबकि इंस्पेक्टर विजय सिंह को ANTF और एसपी सिटी के यहाँ सूचना अधिकार सेल का प्रभारी बनाया गया है।

आपको बता दे कि बृहस्पतिवार की रात अत्मलपुर बौंगला में घर के बाहर से थार गाड़ी चोरी होने के मामले की सूचना बाजार चौकी प्रभारी अशोक सिरस्वाल ने एसपी सिटी और सीओ से जानकारी छिपाए रखी। यहां तक की चोरी का केस भी दर्ज नहीं किया गया। ये मामला जैसे अफसरों के संज्ञान में आया तो चौकी प्रभारी को लताड़ लगाई गई । तब चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ। रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार की रात एसएसपी अजय सिंह ने चौकी प्रभारी अशोक सिरस्वाल को लाइन हाजिर कर दिया।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।