*एलपीजी गैस सिलेंडर से कमर्शियल गैस सिलेंडर में रिफलिंग का चल रहा था खेल,02 आरोपी दबोचे।
*11 एलपीजी गैस सिलेंडर, नोजल पाइप व कार बरामद*
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। जनपद में अवैध गतिविधियों/असामाजिक तत्व पर पूर्णता अंकुश लगाए जाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।इसी क्रम में कोतवाली रुड़की थानांतर्गत पुलिस टीम द्वारा 29/07/23 को झिलमिल ढाबे के पास हाईवे पर अवैध रूप से एलपीजी गैस की रीफिलिंग कर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले 02 व्यक्तियों को धर दबोचा मौके पर खाद्य आपूर्ती टीम को बुलाकर आवश्यक कार्यवाही कर मौके से 11 एलपीजी सिलेंडर और गैस निकालने के लिये उपयोग में लायी नोजल व पाइप तथा एक मारुति सुजुकी स्टीम कार को बरामद की गयी।

*बरामदगी1- 11 एलपीजी सिलेंडर 2- नोजल, पाईप2- मारुति सुजुकी स्टीम कार *गिरफ्तारी अभियुक्त1-सुखबीर पुत्र खिछु सिंह निवासी पिसावा थाना पिसावा जनपद अलीगढ उ0प्र02-साकीब पुत्र अजमेरी निवासी सलेमपुर थाना जानसट जिला हाथरस उ0प्र0*पुलिस टीम1-उ0नि0 नितिन बिष्ट2-कानि0 प्रदीप भण्डारी3-कानि0 अनिल शर्मा

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।