( सुनील तनेज़ा )
लखनऊ। बरेली के उपद्रवियों ने “लील” लिया प्रभाकर चौधरी जैसा बेहतर SSP, कई ‘खिलाड़ियों’ को मिला जिला , लम्बे अरसे बाद ललितपुर में मुस्लिम कप्तान। जी हां , प्रभाकर चौधरी 2010 बैच के IPS ऑफिसर हैं। सिर्फ 10 साल की नौकरी में आज उनका 21वा ट्रांसफर हुआ है।अधिकतम तैनाती 1 साल मेरठ रही। बाकी अन्य जिलों में 4–6 महीने से ज्यादा नहीं रहे। अधिकारियों–नेताओं का कभी दबाव नहीं माना। करप्शन को लेकर अपने पुलिसकर्मियों पर सबसे ज्यादा एक्शन लिए।*आपको बता दे कि बरेली में कांवरियों पर लाठीचार्ज की गाज गिरी एसएसपी प्रभाकर चौधरी पर ,लखनऊ पीएसी भेजे गए आईपीएस प्रभाकर चौधरी। रविवार देर शाम बरेली में हुआ था बबाल ,बबाल के दौरान कांवरियों पर लाठीचार्ज किया गया था।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।