* 5 घंटे की सर्जरी कर डॉक्टरों नें फिर जोड़ दिया,परिजनों ने किया धन्यवाद।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
खरगोन। ‘ सावधानी हटी दुर्घटना घटी ‘ वाली कहावत यहाँ बिलकुल स्टिक बैठती है। या यह भी कहा जा सकता है कि ” जाको रखे सईया ,मार सके ना कोय। ”
जी हाँ , मां के स्कार्फ के साथ चलती बाइक के पहिए में फंसकर 4 साल की मासूम अंशिका का हाथ कंधे से अलग हो गया था। लेकिन इंदौर के एक निजी अस्पताल में बुधवार को 5 घंटे की सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने इसे जोड़ लिया। आपको बता दे कि मंगलवार को भगवानपुरा निवासी राकेश सोलंकी पत्नी सलिता के साथ बाइक से खरगोन आ रहे थे।

सलिता की गोद में 4 साल की मासूम बच्ची अंशिका थी। इसी दौरान सलीता के स्कार्फ के साथ अंशिका का हाथ बाइक में फंसा और उसका हाथ कंधे से अलग हो गया। वह दूर जा गिरी। हादसे का वीडियो भी वायरल हो रहा है, पर हम आपको वायरल वीडियो नहीं दिखा सकते है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।