( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। बा – अदब – बा -मुलाहिज़ा होशियार ! धर्मनगरी में अवैद्य शराब के कारोबारियों हो जाओ सावधान ,अब नहीं गाल पायेगी आपकी दाल ,आबकारी विभाग की पैनी नज़र से नहीं बचेगा अब कोई। क्योकि अब जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने संभाल ली है छापेमारी की कमान।

जी हाँ ,उसी क्रम में देर शाम हरिद्वार,फूलगढ़-शिवगढ़ में अवैध शराब पर छापेमारी करते हुए कच्ची शराब के साथ हजारों लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया।

जिला आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ चलाया जा रहा विशेष अभियान में देर शाम आबकारी विभाग द्वारा कई स्थानों पर छापेमारी करते हुए कच्ची शराब के साथ हजारों लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया,वहीं गन्ने के खेत हो या हो घने जंगल अवैध कच्ची शराब का कारोबार करने वाले नए-नए तरीके और नए-नए ठिकाने तलाश कर अपने काम को अंजाम देने का प्रयास करते हैं।

मगर आबकारी विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में काम कर रहे जांबाज टीम के सिपाही गन्ने के खेतों और जंगलों को चीरते हुए अवैध शराब के कारोबार में लगे उन सभी ठिकानों को तलाश कर नष्ट करने का काम करने में लगे हुए हैं। हरिद्वार,फूलगढ़-शिवगढ़ में अवैध शराब कांड के बाद से ही आबकारी विभाग पूरी तरह से सक्रिय है।

शहर हो या देहात क्षेत्र में फल फूल रहे अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग ने जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने लगातार छापेमारी मारी करते हुए अवैध शराब के कारोबार में लगे माफियाओं की कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया आबकारी महकमे का विशेष फोकस कच्ची शराब का गढ़ बन चुके लक्सर सर्किल से लेकर आस पास के देहात पर बना हुआ है जिसको लेकर आबकारी विभाग बेहद गंभीर नजर आ रहा हैं।

लक्सर के अलावा रणजीतपुर, महाराजपुर कलां, लक्सरी गांव, सहदेवपुर, ऐथल, फूलगढ़, शिवगढ़, श्यामपुर, पथरी क्षेत्र के कई गांव में कच्ची शराब का कारोबार फल फूल रहा है,जहां पर आबकारी विभाग द्वारा अलग अलग टीम बनाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इतना ही नहीं हरिद्वार के ग्रामीण के साथ साथ शहरी क्षेत्र में भी अवैध शराब पर कार्यवाही की जारी है। आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब के धंधे पूर्णता प्रतिबंध लगाने के लिए शराब माफियों पर भी लगातार छापेमारी करते हुए शिकंजा कसा जा रहा है। आबकारी विभाग की टीम ने शहर से देहात तक लगातार छापेमारी करते हुवे भारी मात्रा में कच्ची शराब और लहन बरामद कर नष्ट करने का काम किया जा रहा है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।