( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
नई दिल्ली / जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में इन दिनों ब्रिक्स शिखर सम्मेलन चल रहा है और सभी सदस्य देशों के शीर्ष नेता वहां मौजूद हैं। गुरुवार को ब्रिक्स में ग्रुप फोटो के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी जैसे ही मंच पर पहुंचे, उन्होंने देखा कि जमीन पर भारतीय तिरंगा गिरा है। पीएम मोदी ने यह सुनिश्चित किया कि वे उस पर कदम न रखें। इसके बाद उन्होंने तिरंगे को उठाया और अपने पास रख लिया। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा भी ऐसा ही करते नजर आते हैं।

इसके बाद पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ ब्रिक्स के मंच पर तस्वीर खिंचाई। पीएम मोदी मंगलवार को ही 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जोहानिसबर्ग पहुंचे हैं।

PM मोदी ने कहा ,जोहानिसबर्ग जैसे शहर में आना मेरे और मेरे प्रतिनिधिमंडल के लिए खुशी की बात
जोहानिसबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के ओपन प्लेनरी सेशन में पीएम मोदी ने कहा, ‘ब्रिक्स को भविष्य के लिए तैयार संगठन बनाने के लिए हमें अपने संबंधित समाजों को भी भविष्य के लिए तैयार करना होगा और प्रौद्योगिकी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’
उन्होंने आगे कहा, ‘जोहानिसबर्ग जैसे खूबसूरत शहर में एक बार फिर आना मेरे और मेरे प्रतिनिधिमंडल के लिए खुशी की बात है। इस शहर का भारतीयों और भारतीय इतिहास से गहरा और पुराना रिश्ता है। यहां से कुछ दूरी पर टॉल्स्टॉय फार्म स्थित है जिसका महात्मा गांधी ने 110 वर्ष पूर्व निर्माण करवाया था। महात्मा गांधी ने भारत, यूरेशिया और अफ्रीका के महान विचारों को जोड़कर हमारी एकता और सद्भाव की मजबूत नींव रखी।’
PM मोदी ने कहा , देशों को विशेष महत्व देने के कदम का तहेदिल से स्वागत
पीएम मोदी ने ब्रिक्स के मंच से कहा, “हम ब्रिक्स की दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता के तहत ‘ग्लोबल साउथ’ के देशों को विशेष महत्व देने के कदम का तहेदिल से स्वागत करते हैं।” उन्होंने कहा, ‘भारत ने जी20 की अपनी अध्यक्षता के तहत ग्लोबल साउथ के देशों को उच्चतम प्राथमिकता दी है।’ यह कोविड-19 के बाद ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) नेताओं की पहली भौतिक उपस्थिति में होने वाली बैठक (इन पर्सन समिट) है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।