( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। सनी देवल की हाल ही में रिलीज हुई Block बास्टर फिल्म गदर 2 में पाकिस्तानी जनरल का अभिनय करने वाले बॉलीवुड के सितारे मनीष वाधवा अपने ससुर शशिकांत सूरी की अस्थियां लेकर आज हरिद्वार हरकी पौड़ी पहुंचे। उनके तीर्थ पुरोहित कन्हैया मल्ल, अनमोल मल्ल ने ब्रह्मकुंड पर वैदिक विधि के द्वारा शशिकांत सूरी का अस्थि विसर्जन कर्म कराया।

अस्थि विसर्जन के बाद मनीष वाधवा ने पिंडदान कर्म कुशावर्त घाट पर संम्पन्न कराए। उन्होंने अपने तीर्थ पुरोहित की गद्दी पंडित मोतीराम जोतीराम, कमलकांत मल्ल फर्म पर पुरखों की वंशावली में नाम भी दर्ज कराया।

मनीष वाधवा के साथ बेटा बहन व उनकी भांजी भी पहुंची थीं। इस अवसर तीर्थ पुरोहित शगुन भगत, श्री गंगा सभा सचिव उज्ज्वल पंडित भी मौजूद रहे।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।