( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उपनल कर्मियों ने आंदोलन की राह पकड़ ली हैं 7 हजार कर्मियों क़ो विभागों से निकालने की तैयारी की जा रही हैं ऐसे मे अब उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ ने बड़ा फैसला लिया हैं
उपनल कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए शासन स्तर पर बार-बार अनुरोध किया जाता रहा है किन्तु उपनल कर्मचारियों की समस्यायें ज्यों कि त्यों बनी हुई है और वर्तमान में कतिपय विभागों द्वारा 10-15 वर्ष से कार्य कर रहे उपनल कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया तथा कतिपय विभागों में हटाने की प्रक्रिया चल रही है साथ ही कई विभागों द्वारा पर्याप्त बजट होने के बाद भी उपनल कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है।

उक्त स्थिति को देखते हुए उपनल कर्मचारियों से संबन्धित विभिन्न संघों द्वारा एक संयुक्त मोर्चा बनाया गया है जिसके द्वारा 06.09.2023 को विधानसभा घेराव / कूच किए जाने का आह्वाहन किया गया है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।