( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
चमोली। पुलिस की सक्रियता से आत्महत्या करने जा रहे युवक की जान गई। परिजनों ने चमोली पुलिस का शुक्रिया कहा है।समय कितना अमूल्य है कि महज कुछ मिनटों की सजगता किसी की जान भी बचा सकती है। जी हाँ, आपने सही सुना चमोली पुलिस ने ऐसा कर के दिखाया है।सोमवार को जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा चौकी गौचर को सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति स्वयं के आत्महत्या करने की सूचना दे रहा है।

जिस पर तत्काल गौचर चौकी पुलिस टीम द्वारा कॉलर से जरिए फोन पर बात की गई तो कॉलर द्वारा बताया गया कि मैं बहुत परेशान हूं और आत्महत्या करने जा रहा हूं मैं अभी सारी गांव जाने वाले पुल पर हूं। जिस पर पुलिस टीम उक्त व्यक्ति से फोन पर बात करते हुए मौके पर पहुँची। मौके पर देखा तो उक्त व्यक्ति सारी गांव जाने वाले नदी पर बने पुल से नीचे की ओर रस्से पर लटका हुआ था। पुलिस द्वारा मौके से ही उक्त व्यक्ति से बात कर उसे समझा-बुझाकर रस्से से ऊपर पुल पर सुरक्षित निकाला गया। तत्पश्चात उक्त व्यक्ति को आवश्यक कार्यवाही हेतु चौकी गौचर पर लाया गया व समझाया बुझाया और भविष्य में ऐसी गलती न करनें के लिए लिखित लिया गया ।*पुलिस रेस्क्यू टीमअ0उ0नि0 प्रदीप राणाहेड कांस्टेबल भारत सिंह कांस्टेबल सुशील

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।



