* थाना बुग्गावाला पुलिस की कार्यवाही से अवैध खनन/ ओवर लोडिंग कारोबारियो में मचा हड़कंप,02 ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज।
*थाना पथरी क्षेत्र में भी 02 ट्रैक्टर ट्राली किये गये सीज।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन/ ओवर लोडिंग पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा थाना बुग्गावाला क्षेत्र और थाना पथरी क्षेत्र में अवैध रुप से खनन/ ओवर लोडिंग से भरे वाहनों की धरपकड़ हेतु कार्यवाई करते हुए अवैध खनन से भरे 04 ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया गया। खनन सम्बन्धी रिपोर्ट सम्बन्धित को प्रेषित की जा रही है।

* थाना बुग्गावाला सीज वाहन1- (ट्रैक्टर ट्राली) आईसर बिना नंबर2-(ट्रैक्टर ट्राली) सोनालिका बिना नंबर*पुलिस टीम1.उ0 निरी0 मनोज नौटियाल2.कानि0चमन सिंह
* थाना पथरी सीज वाहन 1- Uk17k7215 ट्रेक्टर ट्रॉली2- UK17K4196 ट्रेक्टर ट्रॉली*पुलिस टीम1-उ0नि0रोहित कुमार2-कां0534 राकेश नेगी3-कां0 1144 नारायण सिंह

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।