Drugs were being imported through parcels Gujarati couple caught Haridwar haridwar police shocking truth came to the public Slider States Uttarakhand

बड़ी खबर : पार्सल के जरिए मंगाई जा रही थी नशीली दवाएं, हतप्रभ करने वाली सच्चाई आयी जनता के सामने,गुजराती जोड़ी आयी हरिद्वार पुलिस टीम की गिरफ्त में। आखिर कहा और कैसे ? Tap कर जाने

Spread the love

*होटल में किराए का कमरा लेकर नजदीकी मेडिकल स्टोर के पते पर मंगाया जाता था पार्सल। *कथित आरोपी देते थे अपना मोबाइल नंबर, मेडिकल स्टोर तक पहुंचने से पहले पार्सल खुद करते थे रिसीव। *पार्सल भेजने वालों की डिटेल जुटा रही है पुलिस, हो सकते हैं कुछ और बड़े खुलासे।  ( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। पार्सल के जरिए मंगाई जा रही थी नशीली दवाएं, हतप्रभ करने वाली सच्चाई  जनता के सामने आयी है।  वही हरिद्वार पुलिस टीम की गिरफ्त में गुजराती जोड़ी आयी है। यह जोड़ी होटल में किराए का कमरा लेकर नजदीकी मेडिकल स्टोर के पते पर  पार्सल मंगाया जाता था। इतना ही नहीं कथित आरोपी  अपना मोबाइल नंबर देते थे,और मेडिकल स्टोर तक पहुंचने से पहले पार्सल खुद  रिसीव कर लेते थे। इस खुलासे के बाद पार्सल भेजने वालों की डिटेल जुटाने लग गई है पुलिस,अधिकारियो की माने तो  हो सकते हैं कुछ और बड़े खुलासे। आपको बता दे कि थाना सिडकुल थाना अंतर्गत शनिवार  को चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों क्रमशः 1-  भारत पुखराज पुत्र पुखराज चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी फ्लैट नम्बर 105 सर्पलोक बिल्डिंग स्वराज जी कम्पाउण्ड  जिला अहमदाबाद2- परेश जैन पुत्र पारसमल जैन निवासी वलसाड गुजरात को सिडकुल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । इनसे पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि इनके द्वारा अलग अलग शहरों मे जाकर 4 – 5 दिन होटल में रहकर आस पास के किसी मेडिकल स्टोर का नाम पता लिखकर उसके नाम से अपना मो0न0 नम्बर देकर पार्शल के द्वारा यहां पर ड्रग्स मगांते है तथा पार्शल मेडिकल स्टोर पर जाने से पहले ही अपने आप ले लेते है इसी तरह से यह दोनों व्यक्ति लगभग 5 दिनों से हरिद्वार में आये तथा शिवालिक नगर में एक होटल में रुम लेकर रह रहे थे तथा शिवालिक नगर में ही मेडिकल स्टोर का एड्रस लिया तथा उसी एड्रेस पर अपना मोबाइल नम्बर देकर 03 पार्सल मंगाये गये

शनिवार की शाम को सिडकुल क्षेत्र में उसे लेकर बेचने आये थे जिन्हें सिडकुल पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पकडा गया जब पुलिस द्वारा पार्शलों को चैक किया गया तो पार्शल के अन्दर से भारी मात्रा में प्रतिबन्धित ड्रग्स बरामद हुई, मौके पर ड्रग्स निरीक्षक को बुलाया गया और उनके द्वारा इन्वेन्ट्री तैयार की गयी तथा उनके द्वारा बताया गया कि उक्त ड्रग्स प्रतिबन्धित है जिसे इतनी भारी मात्रा में परिवहन नहीं कर सकते, जिसके सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई । उक्त अभियुक्तों के पास से काफी संख्या मे संदिग्ध मोबाइल फोन सिम कार्ड एवं एटीएम कार्ड आदि बरामद हुए है जिनके सम्बन्ध में जानकारी एवं छानबीन की जा रही है ।जिस स्थान से पार्सल मंगवाया गया है उसके सम्बंध मे भी पुलिस टीम द्वारा जानकारी एकत्रित कर जल्द अग्रिम कार्यवाही की जाएगी

l. गिरफ्तार अभियुक्त – 1- भारत पखराज पुत्र पुखराज चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी फ्लैट नम्बर 105 सर्पलोक बिल्डिंग स्वराज जी कम्पाउण्ड जिला अहमदाबाद गुजरात  2- परेश जैन पुत्र पारसमल जैन निवासी वलसाड गुजरात उम्र 42 वर्ष..  बरामदगी-1.Nitrazepam tablet IPNITRAVET-10….300 tablet2.codeine phosphate… 20 bottle..3. Mobile phone…10 (विभिन्न कंपनी )4.ATM cards…. 19 (विभिन्न बैंक ) पुलिस टीम-  1. उ0नि0 इंद्र सिंह  2-उ0नि0 मनीषा नेगी 3- का0 दीपक दानू 4- का0 गजेन्द्र5. का0 संतोष Rawat 6. का 0 सुरेंद्र चैहान   टीम कोतवाली रानीपुर-1. Si अनुरोध व्यास 2. Hc प्रदीप कुमार 3. का 0 दिनेश, गोपाल, अमित राणा

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *