
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार । कोरोना के कहर के बीच उत्तराखंड के हरिद्वार में कोरोना मरीजों ने फिर सेन्चुरी लगाते हुए आज ( शुक्रवार ) कुल 161 पॉजिटिव आये। इस प्रकार कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6076 हो गई है। जबकि अभीतक 5674 मरीज ठीक होकर अपने घरो को जा चुके है। जिनमे से आज 33 मरीज ठीक होने के पश्चात अपने घरो को गए है। इसी के साथ अभीतक कुल 402 पॉजिटिव मरीज है,जोकि भर्ती है। ज्यादा जानकारी के लिए देखे हेल्थ रिपोर्ट :-

