* नशा चाहे जैसा हो यह शरीर बेकार, कर देता हे कई बीमारी लाता हे और नशे से आदमी लाचार हो जाता हे।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
चंपावत। पुलिस अधीक्षक चंपावत के आदेश पर पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र अतर्गत अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेद दिवस पर जागरुकता अभियान, पोस्टर, बैनर के साथ लोगो को नशे से बचने व नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

साइकिल रैली का आयोजन चंपावत मुख्य बाजार से छ्तार पूल तक किया गया। साइकिल रैली के माध्यम से जनपद पुलिस द्वारा आमजनता जनार्दन को नशे से दूर रहने व चंपावत को नशा मुक्त बनाने हेतू अपील की।
अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेद दिवस समारोह के अवसर पर पुलिस द्वारा अन्य विभागों जैसे स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, युवा कल्याण विभाग व पर्यटन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर क्रिकेट मैच व बालिकाओं की बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन गोरलचौड़ मैदान में किया गया।

रैली में शामिल हुए समस्त लोगों को पंपलेट वितरित करते हुए आने जाने वाले और स्थानीय लोगों को मादक पदार्थ स्मैक,अफीम,चरस गांजा,हीरोइन,नशीली दवाइयां इंजेक्शन आदि के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया गया तथा नशा करने वाले और नशा बेचने वाले लोगों की सूचना गोपनीय रूप से एसओजी के सरकारी नंबर 9411111959 पर पुलिस को देने हेतु लोगों को समझाया गया। सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा एसओजी और एडीटीएफ की नशे के विरुद्ध कार्यवाही पूर्व की तरह जारी रहेगी। जनपद पुलिस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेद दिवस के उपलक्ष्य मे साइकिल रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। साइकिल रैली में जिला अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अभिनव चौधरी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।