( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
ऋषिकेश। अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य और उसके साथियों सहित उनके करीबियों की मुस्किले जल्द बढ़ने वाली है,क्योकि SIT ने तीनों आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई है। जिन नंबरों पर तीनों आरोपियों की ज्यादा बातें होती थीं एसआईटी उनकी डिटेल खंगाल रही है।
खास बात यह है कि ऋषिकेश के भी कुछ नंबर आरोपियों की कॉल डिटेल में शामिल हैं। इनके पास पूछताछ को एसआईटी की कॉल आनी शुरू हो गई है। अंकिता हत्याकांड में एसआईटी की टीम साक्ष्य जुटाकर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की कोशिश में लगी है। चार्जशीट दाखिल करने में भले ही देर हो रही है। लेकिन, सबूतों को जुटाने में हर मुमकिन प्रयास हो रहे है।
कोई सबूत हो या गवाह इस हत्याकांड में अहम साबित हो सकता है। एसआईटी किसी भी पहलू को नजरअंदाज करने के मूड में दिखाई नहीं दे रही है। सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी की टीम ने अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी रिजॉर्ट मालिक और पूर्व भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य उसके सहयोगी सौरभ और अंकित की कॉल डिटेल निकाली है।
डीएनए रिपोर्ट में नहीं हुई युवती से दुष्कर्म की पुष्टि
अंकिता की हत्या से पहले दुष्कर्म नहीं हुआ था। डीएनए की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई। एसआईटी ने दुष्कर्म की आशंका पर उसके और आरोपियों के डीएनए सैंपल जांच को भेजे थे। सूत्रों के अनुसार, इसकी रिपोर्ट में दुष्कर्म नहीं होने की बात सामने आई है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।