( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। श्रीशिव मन्दिर शिवालिक नगर हरिद्वार में आर्ट क्राफ्ट समर क्लासेस 2022 का कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए आयोजित किया जा रहा है।समयः सुबह 10.00 बजे से 12.00 बजे तकस्थानः श्री शिव मन्दिर के स्टेज के पीछे संत कक्ष मेंरजिस्ट्रेशन फीसः रूपये 50 मात्ररजिस्ट्रेशन के लिए बच्चों का नाम, कक्षा, पिता का नाम, निवास का पता, मोबाइल/फोन नम्बर कागज पर लिख कर श्री शिव मन्दिर कार्यालय में सांय 07.00 से 08.00 के मध्य जमा कर दें।रजिस्ट्रेशन फीस 15.05.2022 को ही जमा होगी।बच्चों को आर्ट की काॅपी, आयल पेन्टींग कलर्स, पेंसिल, रबड़, राइटिंग पेड़, पानी की बोतल, मास्क और सेनिटाइजर देकर ही भेजे।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।




