( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए भारत सरकार को 88 करोड़ रुपये के अंतिम लाभांश का भुगतान किया है।

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, बीएचईएल डॉ. नलिन सिंघल ने सचिव, भारी उद्योग कमरान रिजवी की उपस्थिति में भारत सरकार द्वारा धारित इक्विटी (63.17%) पर वर्ष 2022-23 के अंतिम लाभांश का चेक केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री, डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय को भेंट किया।इस अवसर पर बीएचईएल निदेशक मंडल के सदस्य तथा भारी उद्योग मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए, कंपनी के शेयरधारकों को कुल 139 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया गया है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy