( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जिले सीएम योगी आदित्यनाथ जौनपुर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर के उमनाथ सिंह मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां से निकलते समय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने काफिले के सामने हंगामा किया। काले कपड़े दिखाए और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए। पुलिस ने हंगामा करने वाले छात्र नेता आशीष मुलायम को हिरासत में ले लिया है। अब CM पूर्वांचल यूनिवर्सिटी पहुंचे हैं। यहां सभा को संबोधित करेंगे। सीएम 90 परियोजनाओं का शिलान्यास और 26 का लोकार्पण करेंगे। इनकी लागत 258 करोड़ रुपए है। इसके बाद गाजीपुर रवाना होंगे। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मंच के पीछे प्रदर्शनी सजाई गई है। इतना ही नहीं सीएम योगी प्रदर्शनी भी देखेंगे। इस दौरान लकड़ी की नक्काशी से शाही पुल, बड़ी मस्जिद और अटाला मस्जिद का प्रोटोटाइप भी प्रदर्शनी में रखी गई है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।