( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। एक के बाद एक महज़ 24 घंटो में तीसरी हत्या से दहली धर्मनगरी। जी हाँ , जनपद में 24 घंटो के भीतर तीसरी हत्या का मामला सामने आने से धर्मनगरी दहल उठी है। आपको बता दें कि पहले ( कल सुबह ) हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी,जिसमे पुलिस के हाथ हत्यारे जरूर लग गए थे कि इसी बीच उसके कुछ घंटों बाद ही थाना कनखल क्षेत्र में एक बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या की गई। जिसके बाद अब ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत आर्यनगर के पास एक मजदूर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुँची ज्वालापुर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। SSI ज्वालापुर कोतवाली संतोष सेमवाल के अनुसार शव की पहचान एक मजदूर जयदेव के रूप में हुई जिसका सर कुचला हुआ है। जिसका एक अन्य साथी था जो फिलहाल फरार है। ऐसा लग रहा है कि शव को कहीं कही अन्यत्र से लाकर इस क्षेत्र में फेंका गया है जहाँ कोई सीसीटीवी कैमरा नही है।

उधर ,मिली जानकारी के अनुसार इसकी सूचना पास में स्थित पावर इलेक्ट्रॉनिक ऑफिस के कर्मचारी राहुल पुत्र विजय कुमार रोहिल्ला द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस का कहना है कि शव किसी मजदूरी का कार्य करने वाले ब्यक्ति का लग रहा है। प्रथम दृष्टिया किसी अज्ञात वाहन के कुचलने से सर की चोट से ब्यक्ति की मृत्यु होना प्रतीत होता है। शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं मौके पर एग्जिट व एंट्री प्वाइंटों के सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।