( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
रुद्रप्रयाग / देहरादून। कल पूरे दिन भर उत्तराखंड के एक आईएएस अधिकारी के इस्तीफे की खबर खूब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही थी ।
जिलाधिकारी टिहरी सौरव गहरवार का तबादला जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग कर दिया गया था । जिससे नाराज होकर आईएएस अधिकारी सौरभ गहरवार कोप भवन में चले गए थे और अपने किसी भी उच्च अधिकारियों या किसी भी अपनों फोन तक रिसीव नहीं कर रहे थे । जिसके बाद गढ़वाल कमिश्नर के मनाने के बावजूद भी वह नहीं मान रहे थे , उसके बाद आखिर मान ही गए DM साहब। इस बीच बातचीत में उन्होंने ऐसे किसी भी बात से इंकार किया। सूत्रों की माने तो फिर सरकार के कैबिनेट मंत्री को उन्हें मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसके फलस्वरूप देर शाम तक वह उन्हें मनाने में कामयाब हो गए। उसके बाद ही वह जाकर किसी से बात की। जबकि उन्होंने ऐसे किसी भी बात से इंकार किया।
इस बीच रुद्रप्रयाग के 27वें जिलाधिकारी के रूप में जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी का जनपद आगमन पर स्वागत किया गया।
जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि मानसून की दृष्टिगत संवेदनशील एवं भू-स्खलन क्षेत्रों में सड़क मार्ग बाधित होने पर सड़क मार्ग को आवाजाही हेतु तत्काल खुलवाने के लिए जेसीबी मशीन सहित कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही पलायन प्रभावित गांवों में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा।

उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा । जिसके लिए सभी अधिकारी पूरी गंभीरता से लें और उनका तत्काल निस्तारण करें, इसके लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही सरकार की हर महत्वकांक्षी योजना को आम जनता तक पहुंचाने के लिए धरातल पर पूरी मेहनत से काम करने का प्रयास किया जाएगा इसके लिए भी ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार, प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय मंजू राजपूत, सहायक कोषाधिकारी प्रेमचंद्र पांडेय, लेखाकार मनोज मलेठा आदि मौजूद रहे।
आपको बता दे कि डॉ. गहरवार ने पिछले साल 14 जुलाई को टिहरी के डीएम का पदभार संभाला था। हाल ही में उनके निर्देशन में जी-20 की बैठकें टिहरी जिले में संपन्न हुई हैं। बीते दिनों टिहरी जिला 20 सूत्री कार्यक्रम में अव्वल आया था। शनिवार देर रात गहरवार का रुद्रप्रयाग के डीएम पद पर तबादला हो गया। रविवार सुबह कई लोगों ने उन्हें बधाई देने के लिए फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। दोपहर बाद उनके इस्तीफे की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया। शाम करीब 4.30 बजे देहरादून से गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय और एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह नई टिहरी डीएम आवास पहुंचे।

इस बीच मीडिया पर ट्रोल हो रही खबरे कुछ अजीबो गरीब थी। किसी ने लिखा कि वह बनारस में अपना अस्पताल चलना चाहते है। तो किसी कुछ और ,पर जब News 1 Hindustan से उनकी देर शाम बात हुई तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं थीं। कई बार ट्रांसफर की व्यवस्थाओ के बीच यह सब होता है। जब व्यक्ति फोन नहीं उठा सकता है। मानता हु कि ऐसा हो सकता है,DM साहब हवा में तैर रही खबरों को क्या कहंगे ? खैर जो भी हो ,एक कहावत है कि जो भी होता है भगवन किसी निमित्त मात्र के लिए करता है। इस निमित्त मात्र से आने वाले समय किस आईएएस अधिकारी या किसी का भी क्या लाभ हानि होगा समय बताएगा

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।